Lockdown in Maharashtra: मुंबई का एक शख्स लॉकडाउन में अपनी गर्लफ्रेंड की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका और मुंबई बुलिस को ट्वीट कर मदद की फरयाद की.
Trending Photos
मुंबई: मुल्क भर में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए रियासती सरकार की तरफ से पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कई रियासतों में लॉकडाउन, वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू लगा दिए गये हैं. इन पाबंदियों के बावजूद लोगों की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाने के वीडियोज भी सामने आ रहे हैं. जबकि पुलिस की तरफ से गाइडलाइन्स फॉलो न करने पर सख्तियां बरती जा रही हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को रोकने के लिए दफा 144 लागू कर दिया गया है, इसी दौरान मुंबई का एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका और मुंबई पुलिस को ट्वीट कर मदद की फरयाद की. उसके बाद मुंबई पुलिस की तरफ से उस शख्स को जो जवाब मिला है वह काफी मजेदार है और अब उसे जम कर शोसल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
अश्विन विनोद नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मुंबई पुलिस मैं बाहर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए किस स्टिकर का इस्तेमाल करूं? मैं उसे मिस कर रहा हूं.'
अश्विन विनोद की इस मांग पर मुंबई पुलिस ने भी मजाकिया अंदाज में ट्वीटर पर रिप्लाई किया. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, 'हम समझते हैं कि यह आपके लिए जरूरी है सर, लेकिन बदकिस्मती से यह हमारे जरूरी और इमरजेंसी केटेगरी में नहीं आता. दूरियां दिलों को करीब लाती हैं और इस समय आपको सेहतंद भी रखेंगी. हम उम्मीद करते हैं कि आप हमेशा साथ रहें. ये सिर्फ एक फेज है.'
We understand it’s essential for you sir but unfortunately it doesn’t fall under our essentials or emergency categories!
Distance makes the heart grow fonder & currently, you healthier
P.S. We wish you lifetime together. This is just a phase. #StayHomeStaySafe https://t.co/5221kRAmHp
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 22, 2021
ये भी पढ़ें: MP: रामलीला बंद कराने गई थी पुलिस, मना किया तो मार-मार कर गांववालों ने कर दिया बुरा हाल
मुंबई पुलिस के इस मज़ाकिया जवाब को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. पुलिस के इस जवाब की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और उस इस पर तरह तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस नौजवान को सब्र की तलकीन की तो कुछ ने नसीहतों का राग अलापना शुरू कर दिया.
— Rohit (@rohit_0718) April 22, 2021
Theydon't have to answer it. If they do, they are using humour to calm everyone down and make it comfortable. Learn to take a joke and think before you tweet
—(@KGovil1) April 22, 2021
इस बीच, संदीप चौहान नाम के एक दूसरे यूजर ने भी अपने दोस्त से मिलने की इजाज़त मांगी.
संदीप को मुंबई पुलिस ने जवाब दिया, 'दोस्त, कोविड के दौरान ऐहतियात बरतने के लिए जो आपका सम्मान करता है, वह आपका दोस्त है. हमें भरोसा है कि आपके दोस्त इस बात से मुत्तफिक होंगे. मेहरबानी करके घर पर रहें..'
Zee Salam Live TV: