चौधरी परवेज अहमद/चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 11/12 की डिवाइडिंग रोड पर बुधवार देर रात एक युवती ने कार पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने काफी कोशिश के बाद युवती को नीचे उतारा और उसेे सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर गई. अब सेक्टर-11 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या युवती ने नशा किया हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती ऑल्टो कार पर चढ़कर हंगामा कर रही है. सेक्टर 11 थाना पुलिस और पीसीआर महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और युवती को नीचे उतरने के लिए समझाया लेकिन वह नीचे नहीं उतर रही थी. वह गाड़ी की छत पर कभी बैठ रही थी, कभी खड़ी हो रही थी तो कभी लेट रही थी. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.


आरोप है कि युवती ने लोगों को भी कुछ इशारे किए. महिला पुलिस काफी कोशिश के बाद उसे नीचे उतारकर लेकर गई. पुलिस ने ऑल्टो सवार के बयान भी दर्ज किया। पुलिस युवती को जीएमएसएच-16 भी लेकर गई है. वहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह नशे में थी या नहीं.


पुलिस ने बताया कि यह युवती मंगलवार को पीजीआई चौकी में शिकायत देने आई थी. वह उत्तराखंड की रहने वाली है और उसने फार्मेसी की हुई है. यह युवती कुछ दिन पहले पीजीआई के अंदर मेडिकल स्टोर पर नौकरी के लिए आई थी. उसे नौकरी देने से पहले ट्रायल पर रखा गया.


यह भी पढ़ें: 18 से 40 साल के छोटे कारोबारियों के लिए बेहतरीन स्कीम, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये


वह पहले दिन काम पर आई लेकिन अगले दिन समय पर ड्यूटी पर नहीं आई. इसके बाद उसे नौकरी के लिए मना कर दिया. युवती ने मंगलवार को 100 नंबर पर कॉल की. पीजीआई पुलिस उसे चौकी में ले गई. उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला एक कर्मी रेप करने की कोशिश करता है। इस मामले में भी जांच चल रही है.


वहीं कई लोगों का कहना था कि इस युवती ने इससे पहले नया गांव में भी उत्पात मचाया था. अब वो सेक्टर 11 में आकर इस तरह का हंगामा कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने युवती की वीडियो भी बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


Live TV: