PM Karam Yogi Mandhan Yojna: केंद्र सरकार के तरफ से साल 2019 में प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM Karam Yogi Mandhan Yojna) की शुरुआत की गई थी. इस स्कीम के तहत छोटे कारोबारियों को फायदा पहुंचाना है.
Trending Photos
PM Karam Yogi Mandhan Yojna: केंद्र सरकार ने देशवासियों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम चलाई हुई है. इन स्कीमों से लोगों को डायरेक्ट फायदा होता है. अगर आप भी सरकारी स्कीमों को फायदा उठाना चाहते तो स्कीमों को सही समझकर उनके लिए अप्लाई करना होगा. आज हम आपको एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें आपको 3000 रुपये हर महीने मिलेंगे. इस स्कीम में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 बरस होना चाहिए.
दरअसल केंद्र सरकार के तरफ से साल 2019 में प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM Karam Yogi Mandhan Yojna) की शुरुआत की गई थी. इस स्कीम के तहत छोटे कारोबारियों को फायदा पहुंचाना है. इस स्कीम का फायदा वो लोग फायदा उठा सकते हैं जो छोटे कारोबारी, दुकानदार हैं. जिनका टर्न ओवर 1.5 करोड़ रुपये तक है. जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड हैं. अगर आप भी इन सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं तो फिर अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Cucumber Benefits: खीरा ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी है बेहतरीन चीज; ऐसे करें इस्तेमाल
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM Karam Yogi Mandhan Yojna) का फायदा 18 से 40 साल की उम्र के लोग ही उठा सकते हैं. अगर आपकी उम्र 18 बरस है तो फिर आपको सिर्फ 55 रुपये हर महीने इस स्कीम के तहत जमा कराने होंगे. इसके अलावा अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आपको 200 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे. इसके बाद आप जब 60 साल के हो जाएंगे तो आपको सरकार की तरफ से हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे. इस स्कीम का ऐलान 5 जुलाई 2019 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ज़रिए किया गया था.
Live TV: