रैली में VHP की महिलाओं ने लहराया था तलवार; अब पड़ गए लेने के देने
केरल में दुर्गा वाहिनी मार्च के दौरान तलवार लहराने के आरोप में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
तिरुवनंतपुरमः केरल पुलिस ने सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी की स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत लगभग 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला यहां नियतिनकारा के पास एक हफ्ता पहले आयोजित रैली में मार्च के दौरान कथित रूप से तलवारें लहराए जाने के संबंध में दर्ज किया गया.
पुलिस ने कहा कि 22 मई को नियतिनकारा के पास कीजरूर में आयोजित मार्च के दौरान दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर नारेबाजी करते हुए तलवारें लहराईं, जिनमें ज्यादातर युवा महिलाएं शामिल थीं. पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर प्रसारित रूट मार्च के वीडियो की जांच के बाद आर्यनकोड पुलिस ने खुद ही मामला दर्ज कर लिया.
Zee Salaam