Jharkhand News: मतदान से पहले पाकुड़ में प्रचार पर रोक, सुरक्षा इंतजाम सख्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2520119

Jharkhand News: मतदान से पहले पाकुड़ में प्रचार पर रोक, सुरक्षा इंतजाम सख्त

Jharkhand News: एसपी प्रभात कुमार ने चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है. सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके.

Jharkhand News: मतदान से पहले पाकुड़ में प्रचार पर रोक, सुरक्षा इंतजाम सख्त

पाकुड़: पाकुड़ में चुनावी माहौल अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है. जिले के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है और चुनाव प्रचार अब थम चुका है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार पर रोक लागू हो चुकी है और इसके तहत सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

डीसी मनीष कुमार ने बताया कि कल यानी 19 नवंबर की सुबह से चुनाव कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया जाएगा. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों—पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर के लिए मतदान कर्मी बाजार समिति प्रांगण से भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को जिले के 1014 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. मतदान से पहले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पोलिंग पार्टियां 19 नवम्बर को बाजार समिति पाकुड़ से रवाना होंगी.

डीसी ने यह भी बताया कि पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के मामले में पाकुड़ जिला हमेशा अव्वल रहा है. साथ ही, जिले में मतदाता सूची पर्ची वितरण की प्रक्रिया भी सुचारु रूप से चल रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 18 नवंबर की संध्या 5 बजे से चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का सार्वजनिक सभा, जुलूस या रोड शो आयोजित नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा जिले में बाहरी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए भी चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी.

एसपी प्रभात कुमार ने इस दौरान चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है. सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे. पुलिस प्रशासन ने जिले में 6000 पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र बल की तैनाती की है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर CRPF की 33 कंपनियां जिले में आ चुकी हैं, और प्रत्येक बूथ तथा चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

साथ ही इस चुनाव के दौरान अवैध शराब, ड्रग्स, नगदी और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए सघन जांच की जा रही है. अब तक 9 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की सामग्री बरामद की जा चुकी है. डीसी और एसपी ने इस चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने का विश्वास दिलाया.

इनपुट- सोहन प्रमाणिक

ये भी पढ़िए- Bihar STET Result 2024: बिहार STET का रिजल्ट जारी, यहां देखिए परिणाम

Trending news