WTC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने 209 रनों से शिकस्त हासिल की है. मैच के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए. इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर पाए. अब टीम की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का बयान आया है. उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी और जीत के श्रेय को लेक अपनी बात रखी है.


टीम इंडिया की हार पर क्या बोले हरभजन सिंह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के पूर्व दिग्गज प्लेयर हरभजन सिंह का कहना है कि जब इंडिया जीतती है तो कहा जाता है कि कप्तान जीता लेकिन अगर कोई दूसरी टीम जीतती है तो कहा जाता है कि वह टीम जीती. हरभजन सिंह ने एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए ये बात कही है. वह लिखते हैं- हां जब ये मैच खेले गए तो यह युवा लड़का भारत से अकेला खेल रहा था.. अन्य 10 नहीं.. तो अकेले ही उसने विश्व कप ट्राफियां जीतीं.. विडंबना यह है कि जब ऑस्ट्रेलिया या कोई अन्य देश विश्व कप जीतता है तो हेडलाइन्स में होता है कि ऑस्ट्रेलिया या आदि देश जीता . लेकिन जब भारतीय जीतता है तो कहा जाता है कि कप्तान जीत गया. यह एक टीम का खेल है, एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं.


गौतम गंभीर भी बोल चुके हैं इस मसले पर


आपको जानकारी के लिए बता दें हरभजन सिंह ने ये बात धोनी को दिए जा रहे श्रेय को लेकर की थी. इससे पहले गौतम गंभीर भी इस मामले पर बोल चुके हैं. उन्होंने हीरो कल्चर की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि अकेला कप्तान मैच नहीं जिताता है, पूरी टीम इसमें भूमिका निभाती है. ये पहली बार है कि हरभजन इस मसले पर बोले हों. इससे पहले गौतम गंभीर इसी मामले को लेकर बोलते आए हैं.