Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मौजूद डासना मंदिर के अहम पुजारी यति नरसिंहानंद के इस्लाम के खिलाफ विवादित बयान के बाद उनपर FIR दर्ज की गई. नरसिंहानंद के करीबियों का कहना है कि उनको शनिवार को गाजियाबाद में हिरासत में लिया गया है. हालांकि, गाजियाबाद पुलिस ने इस पर कुछ नहीं कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक का विवादित बयान
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुरजर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने इल्जाम लगाया कि नरसिंहानंद मंदिर पर शुक्रवार को हमला किया गया और जो लोग इसके जिम्मेदार हैं, उनका एनकाउंटर कर देना चाहिए. 


मंदिर पर नहीं हुआ हमला
हालांकि पुलिस ने मंदिर पर हमले की बात से इंकार किया है. गाजियाबाद डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि "शुक्रवार की रात कुछ नौजवान हंगामा मचा रहे थे. इसके बाद मंदिर की इंतेजामिया ने लोकल पुलिस को जानकारी दी और हालात को काबू में किया गया." 


यह भी पढ़ें: यति नरसिंहानंद की बढ़ी मुश्किलें; मुस्लिम संगठन जमीयत और AIMIM ने की बड़ी मांग


10-20 का एनकाउंटर करना था
शनिवार को नंद किशोर गुरजर डासना मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि "पुलिस ने रात को लाठीचार्ज करने का तो नाटक किया, लेकिन रात 10-20 लोगों को गोली मार कर एनकाउंटर करना चाहिए था... ये हमला पूरे हिंदुत्व पर है... अगर रात 10-20 लोग मर जाते तो इस तरह बवाल करने वाले नहीं होते." उन्होंने आगे कहा कि "ये सनातन धर्म पर हमला था... ये हिंदुओं की आस्था पर हमला है... सब पे NSA लगाया जाए, और जो गिरफ्तार ना हो, इनाम बोल के उनका एनकाउंटर हो... दो चार लोकल हो सकते हैं, ज्यादातर इसमें बाहर के आतंकवादी थे, रोहिंग्या थे...बाहरी मुसलमान हैं और अगर इनके साथ कोई लोकल मुसलमान है तो पुलिस उनका एनकाउंटर करे... नहीं तो समाज निर्णय लेगा... आर पार की जंग होगी, उसके लिए फिर तैयार रहें."


पुलिस न्याय करेगी
खबर में इंडियन एक्सप्रेस ने विधायक नंद किशोर के हवाले से लिखा है कि "यहां कानून से चलेगा देश. ये कोई शरिया नहीं है, अफगानिस्तान, बांग्लादेश नहीं है. यहां की पुलिस मजबूत है, मुझे उम्मीद है पुलिस यहां न्याय करेंगी. महंत जी ने जो कहा उस पर FIR होगी, उसके बाद ये हमला... ये हमला मंदिर पर किया गया है... इसलिए जिन्होंने हमला किया है, उसकी सात पीढ़ी याद करेगी, ऐसा हम करेंगे, या पुलिस कार्रवाही करे... ये दंगा ही हुआ था रात को... क्या चूड़ियां पहन के बैठे हैं लोग."