Ajmer News: पुष्कर मेला आज कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर महा स्नान के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई.
Trending Photos
Ajmer News: पुष्कर मेला आज कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर महा स्नान के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई. मेला मैदान पर आयोजित समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया.
दोनों ने विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आनंद भी उठाया. इस दौरान देसी और विदेशी मेहमानों के बीच में रस्सा कशी,मटका रेस और चम्मच रेस का भी आयोजन हुआ. मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर मेला पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक बड़ा महत्व रखता है और इसे और ज्यादा भव्य बनाया जाएगा.
वहीं समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा पुष्कर के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी और अयोध्या काशी की तर्ज पर पुष्कर कॉरिडोर पर भी तेजी से कम अब शुरू होगा. दिया कुमारी ने कहा कि 2019 के बाद से ही अलग-अलग कारणों के चलते पुष्कर मेला अपने पूरे भव्यता के साथ आयोजित नहीं हो पा रहा था.
लेकिन इस बार सरकार और प्रशासन ने जन सहयोग के साथ इस मेले को भव्य रूप दिया और यही कारण रहा कि इस मेले में 6 लाख से ज्यादा देसी और विदेशी सैलानी और श्रद्धालु पहुंचे आने वाले वक्त में इस मेले को और अधिकविकसित करने पर जोर रहेगा.