Jawab Do Modi Ji: राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछते रहते हैं. राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर कई तरह के सवाल पूछे हैं, हालांकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उलटा उन्हीं से सवाल पूछ लिए जाते हैं. इस कड़ी में अब यूथ कांग्रेस ने एक मुहिम का आगाज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल युवा कांग्रेस ने एक पोस्टकार्ड निकाला है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के रिश्ते को लेकर सवाल तीन पूछे गए हैं. युवा कांग्रेस का कहना है कि वो आम जनता यह कार्ड भरवाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी के दिल्ली वाले एड्रेस पर भेजेंगे. यूथ कांग्रेस का कहना है कि हम गली, नुक्कड़, चौराहे और घर-घर जाकर लोगों से ये पोस्टकार्ड भरवाएंगे. 


यह मुहिम हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लॉन्च किया गया है. युवा कांग्रेस का आरोप है कि देश में तानाशाही का माहौल है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. राहुल गांधी के सवाल पूछने पर उन पर बार-बार हमला कर रही है. इस हमले का जवाब अब आपको जनता को देना है. आज पूरे देश में हम इस कैंपेन को लांच कर रहे हैं, देश भर में ब्लॉक स्तर पर ये पोस्टकार्ड भरवाएंगे और मोदीजी के घर पर उनके कार्यालय में ये पोस्टकार्ड भिजवाएंगे. अडानी और मोदीजी का नेक्सस जो चल रहा है उसे उजागर करना हमारा मुख्य लक्ष्य रहेगा


इसमें तीन सवाल हमने पूछे हैं:


- अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है
- आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले
- वह सूत्र हमे बताएं जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609वें स्थान से 8 सालों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना.