Yusuf Pathan: भारत के पूर्व क्रिकेटर व बंगाल के बहरमपुर लोकसभा सीट ( Baharampur Lok Sabha Seat ) से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान पर कांग्रेस ने सीईओ के पास एक शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल पूर्व ऑलराउंडर पर चुनाव प्रचार के दौरान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर का उपयोग करने का इल्जाम लगाया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन का इल्जाम लगाते हुए बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के दफ्तर में युसुफ पठान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीईओ दफ्तर को लिखे लेटर में कांग्रेस ने पठान पर साल 2011 के वर्ल्ड कप ( ODI World Cup 2011 ) में भारतीय टीम की जीत की तस्वीरों के इस्तेमाल का इल्जाम लगाया है, जिनमें कई तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर की भी हैं. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वर्ल्ड विजेता बनने वाली टीम इंडिया में यूसुफ पठान भी शामिल थे. कांग्रेस ने तर्क दिया है कि साल 2011 के वर्ल्ड कप में भारत की जीत हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है और किसी सियासी पार्टी को चुनावी फायदे के लिए इस भावना का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.


 उल्लेखनीय है कि बहरमपुर सीट से पठान का मुकाबला पांच बार के मौजूदा सांसद और प्रदेश कांग्रेस चीफ अधीर रंजन चौधरी ( Adheer Ranjan Choudhry ) से है. जबकि भाजपा ( BJP ) ने डॉक्टर निर्मल कुमार साहा को प्रत्याशी बनाया बनाया है.


पठान का क्रिकेट करियर
 युसुफ पठान 57 एकदीवसीय मैचों भारत का प्रतिनिधितिव किया है, जिसमें उन्होंने 27 की औसत से 810 रन बनाए हैं. जबकि इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 123 रन है. वहीं, पठान ने 22 टी20 इंटरनेशन मैच में 236 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में टी20 में 13 और ओडीआई में 33 विकेट चटकाए हैं.