लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए ज़िमनी इंतेखाबत में भाजपा उम्मीदवार सैयद जफर इस्लाम बिला मुकाबला मुंतखब हो गए हैं. दूसरे बीजेपी उम्मीदवार गोविंद नारायण शुक्ला ने जुमा को अपना नाम वापस लेकर जफर इस्लाम के बिला मुकाबला चुने जाने का रास्ता साफ कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैयद जफर इस्लाम पार्लियामेंट में भाजपा की नुमाइंदगी करने वाले सातवें मुस्लिम नेता बन गए हैं. उनकी राज्यसभा मुद्दत नंवबर 2022 तक के लिए होगी. योगी हुकूमत में कैबिनेट वज़ीर सुरेश खन्ना और प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने ज़फर इस्लाम का राज्यसभा इलेक्शन सर्टिफिकेट हासिल किया है. ज़फर इस्लाम सेहत ठीक न होने की वजह से खुद नहीं पहुंच सके.


पार्लियामेंट में भाजपा की नुमाइंदगी करने वाले ज़फर इस्लाम 7वें मुस्लिम लीडर बने हैं. ज़फर से पहले मुख्तार अब्बास नकवी (लोकसभा-राज्यसभा), शहनवाज हुसैन (लोकसभा), सिकंदर बख्त (राज्यसभा), आरिफ बेग (लोकसभा), एमजे अकबर (राज्यसभा) और नजमा हेपतुल्ला (राज्यसभा) एमपी में भारतीय जनता पार्टी की कयादत कर चुके हैं. हाल में मुख्तार अब्बास नकवी पार्लियामेंट में भाजपा की जानिब से वाहिद मुस्लिम चेहरा थे, अब सैयद ज़फर इस्लाम दूसरे मुस्लिम नुमाइंदे होंगे.


Zee Salaam LIVE TV