Zero Shadow Day: आसमान में सूरज हो तो परछाई का दिखना लाजमी है लेकिन आज यानी 9 मई को एक समय ऐसा आएगा कि आसमान में सूरज होने के बावजूद किसी भी चीज की परछाई नहीं दिखाई देगी. यह घटना हिंदुस्तान में समेत दुनिया के कई हिस्सों में नजर आने वाली है. यह एक बेहद खास भोगोलिक घटना है. जिसे जीरे शेडो (Zero Shadow) के नाम से जाना जाता है. इसमें कुछ समय के लिए जमीन पर मौजूद किसी भी चीज की परछाई दिखना बंद हो जाती है. यह घटना आज यानी 9 मई को दोपहर 12 बजकर 12 बजे होगी.


साल में दो बार आती है जीरो शेडो"


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पृथ्वी पर रहने वाले लोगों को कई तरह की भोगोलिक घटनाएं देखने को मिलती हैं. जैसे सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण. ठीक इसी तरह जीरो शेडो (Zero Shadow) भी एक बेहद अहम घटना है. जीरो शेडो साल हम लोगों को साल में सिर्फ दो बार देखने को मिलती. इस दौरान सूर्य हमारे बिल्कुल सिर के ऊपर होता है, जिसकी वजह से हमारी परछाई नहीं बनती. यह वो घटना जिसको हम घर पर भी देख सकते हैं. 


क्या होती है जीरो शेडो (What is Zero Shadow):


हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जीरे शेडो के दिन परछाई बनना ही बंद हो जाती है. जब सूर्य बिल्कुल हमारे सर के ऊपर होता है, तो उसकी किरणें हम पर लंबवत पड़ती हैं. इस दौरान कोई भी ऐसी चीज जो जमीन पर रखी हुई होगी तो उसकी परछाई हमें नहीं दिखेगी. हालांकि अगर आप कोई भी हवा में लटकाएंगे तो उसकी परछाई हमको जमीन पर दिखेगी. इसको समझने के लिए आसान तरीका यह है कि आप धूम में जाएं अपने हाथ आगे की तरफ खोल कर खड़े हो जाएं. तो आपको अपने हाथ की परछाई जमीन पर नजर आएगी लेकिन आपकी बाकी बॉडी की परछाई नहीं दिखेगी. 


कैसे होती है जीरो शेडो?


अगर बात करें कि जीरो शेडो की घटना क्यों होती है तो इसका जवाब है ऐसा जमीन के घूमने की धुरी के झुकाव की वजह से होता है. पृथ्वी, सूरज के परिक्रमा तल के लंबवत होने की बजाय उससे 23.5 डिग्री तक झुकी होती है. जानकारी के मुताबिक यह घटना भूमध्य रेखा के पास होती है जो मकर रेखा और कर्क रेखा के बीच आती है.


ZEE SALAAM LIVE TV