Sitamarhi News: पासपोर्ट जप्त होने के बाद जॉर्डन में फंसे 120 भारतीय मजदूर, सराकर से लगाई गुहार
Sitamarhi News: इस्लामिक मुल्क जॉर्डन में काम कर रहे 120 भारतीय मजदूर वहां फंस गए हैं. वहां में यह लोग जिस कंपनी में काम कर रह थे, वह काम बंद हो गया. इसके बाद इन मजदूरों को मजदूरी की राशि भी नहीं दी जा सकी. वहीं राशि मांगने पर इन मजदूरों का वीजा और पासपोर्ट भी जप्त कर लिया गया. इन मजदूरों में बिहार के सीतामढ़ी के 5 मजदूर शामिल हैं. इस स्थिति में मजदूर भारत सरकार से वापसी की गुहार लगा रहे हैं. देखें वीडियो....