MP News: एक साथ मिले गायों के 200 शव; इलाके में कोहराम, जानें पूरा मामला
Shivpuri Cow Death Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक साथ 200 से ज्यादा गायों के शव मिले हैं. गायों की मौत ने इलाके के लोगों को हैरानी में डाल दिया है. शव नगर से 2 किमी दूर हाइवे से आधा किमी अंदर जंगल में मिले. हालांकि अब तक गायों की मौत की वजह का पता नहीं लग पाया है. पशुपालन विभाग का दावा है कि यह गाय का शव शहरी क्षेत्र से लाकर छोड़ा गया है. गायों की मौत की वजह पता लगाने के लिए जांच जारी है. ये मामला शिवपुरा के जिला करैरा का बताया जा रहा है. देखें वीडियो...