Portugal: शहर में आया शराब का सैलाब, सड़क पर बह गई 22 लाख लीटर रेड वाइन
Portugal: पुर्तगाल से एक चौंका देने वाला दृश्य सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में पुर्तगाल की सड़क पर रेड वाइन का सैलाब दिखने को मिला. दरअसल रविवार को एक वाइन टैंक के फटने से सड़क पर 22 लाख लीटर वाइन बह गई, जो कि गलियों से होते हुए मुख्य सड़क पर आ गई. सड़क पर शराब का सैलाब देख लोग हैरान रह गए. ये मामला पुर्तागाल के लेविरा डिस्टिलरी का बताया जा रहा है. देखें वीडियो