Kochi Lulu Mall Video: बुर्का पहनकर मॉल के महिला शौचालय में घुसा 23 साल का युवक, बना रहा था Video
Kochi Lulu Mall Video: कोच्चि के लुलु मॉल में एक 23 साल का व्यक्ति बुर्का पहनकर महिला शौचालय में घुस गया. इतना ही नहीं वह शौचालय में महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. संदिग्ध व्यवहार देखने पर सुरक्षा कर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया. मामला मंगलवार शाम का है. व्यक्ति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. देखें वीडियो