Bihar Liquor Mafia Fight: वर्चस्व के लिए शराब माफियाओं के बीच हुई चाकूबाजी, 4 लोग बूरी तरह जख्मी
Raksol News: बिहार में नशे के कारोबार के कारण जुर्म बढ़ता जा रहा है. नशे के कारोबारियों की चाकूबाजी का एक वीडियो बिहार के रक्सौल से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह मामला इलाके में नशा कारोबारियों के बर्चस्व की लड़ाई का है. एक नशे के कारोबारी ने दूसरे गिरोह के घर में घुसकर उन लोगों पर जमकर चाकूबाजी की. इसमें चार लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कि यह मामला एक सप्ताह पहले का है और हैरान करने वाली बात यह है कि एक सप्ताह बाद भी रक्सौल पुलिस ने अब तक मामले की एफ.आई.आर दर्ज नहीं की है. यह घटना रक्सौल के आश्रम रोड में हुई है, जो कि रक्सौल थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर है. चाकूबाजी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आपको बता दें भारत नेपाल बार्डर के बीच सुरक्षा एवं व्ययपार के दृष्टिकोण से रक्सौल बहुत महत्वपूर्ण शहर माना जाता है. लेकिन फिर भी रक्शौल में नशा कारोबाल जमकर चल रहा है और आए दिन वर्चस्व के लिए ऐसी चाकूबाजी, मारपीट और झगड़े होते रहते हैं.