Ahmednagar: सालों से बंद कुएं में गिरी बिल्ली, बचाने में हुई 5 लोगों की मौत
Ahmednagar News: महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक बिल्ली को बचाने की कोशिश में 5 लोगों की मौत हो गई. देर रात सालों से बंद पड़े कुएं में एक बिल्ली गिर गई, जिसे बचाने की कोशिश में 6 लोग कुएं में कुद गए. 6 में से 5 की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति जो कमर में रस्सी बांधकर कुएं में घुसा था, वह बच गया और बाद में उसे पुलिस ने बचा लिया. उसका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये मामला अहमदनगर के वाडकी गांव का बताया जा रहा है. देखें वीडियो