Video: 54 साल की महिला ने किया अदिति राव का `गजगामिनी` वॉक, 17 मिलियन ने वीडियो को किया पसंद
Gajagamini Walk Video: हीरामंडी फिल्म के साथ-साथ फिल्म के कई सीन भी लोगों को काफी पसंद आए हैं. उनमें से एक सीन अदिति राव का है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ है. इस सीन में अदिति राव 'गजगामिनी' वॉक करती नजर आ रही है. इस वॉक को एक 54 वर्षीय महिला ने बड़े ही खूबसूरती से रीक्रिएट किया है. महिला ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लोगों को वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वीडियो 17 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचा है. वहीं नेटफ्लिक्स ने वीडियो पर भी कमेंट किया. देखें वीडियो...