Japan Earthquake Video: जापान में 7.6 तीव्रता से आया भूकंप, तटीय क्षेत्र पर जारी अलर्ट
Japan Earthquake: सोमवार को उत्तर जापान में 7.6 की तीव्रता से भूकंप आया, जिसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. भूकंप आने से पश्चिमी इलाके के तटीय क्षेत्र- जैसे इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रांत में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तटीय क्षेत्र पर लहरे 5 मीटर (16.5 फीट) तक पहुंच सकती हैं. सोशल मीडिया पर जापान भूकंप के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो मेट्रो का है, जहां भूकंप आने से मेट्रो स्टेशन पर तबाही मच गई है. वहीं दूसरी वीडियो में तेज लेहरें दिख रही हैं. देखें वीडियो...