Frontier Gandhi: पाकिस्तान में रहने वाला मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी, जिसे मिला था गांधी का नाम
77th Independence Day: ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के पेशावर में एक सुन्नी मुस्लिम परिवार में जन्में अब्दुल गफ्फार खान (Abdul Ghaffar Khan) भारत और पाकिस्तान के बटवारे के खिलाफ थे. वे गांधीवादी थे, उन्हें फ्रंटियर गांधी (Frontier Gandhi), सीमांत गांधी, बादशाह खान के नाम से भी जाना जाता है. इस वीडियो में जानें फ्रंटियर गांधी के बारे में...