Inquilab Zindabad: कौन थे `इंक़लाब ज़िंदाबाद` का नारा देने वाले मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी?
77th Independence Day: स्वतंत्रता आंदोलन का सबसे प्रसिद्ध हुआ नारा 'इंकलाब जिंदाबाद' तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि ये नारा किस स्वतंत्रता सेनानी ने दिया था? ये नारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े उर्दू कवि मौलाना हसरत मोहानी (Maulana Hasrat Mohani) ने सन 1921 में दिया था. एक जलसे में आज़ादी-ए-कामिल यानी (पूर्ण स्वंत्रता) की बात करते हुए उन्होंने यह नारा दिया था. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की गतिविधियों को इस नारे से उस वक़्त काफी प्रेरणा मिली थी. खास कर अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ाँ, भगत सिंह और चंद्रशेखर आज़ाद इस नारे से प्रेरित हुए थे.