आमना का ईद लुक देख थाम लेंगे दिल; बालों में गजरा, हाथों में मेहंदी, देखिए Video
Aamna Sharif Eid Look: आमना शरीफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ अपना ईद लुक शेयर किया. एक्ट्रेस, ब्लू और गोल्डन कलर के ड्रेस में बहुत की खूबसूरत लग रही हैं. हाथों में मेहंदी, बालों में गजरा और लाल चूड़ियां पहने आमना हर किसी का दिल चुराती नजर आ रही हैं. देखिए. वीडियो.