AAP का `जेल का जवाब वोट से` अभियान, हस्ताक्षर के माध्यम से जनता का ले रहे समर्थन
Shaili Oberoi Campaign: दिल्ली में AAP कार्याकार्ताओं ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान चलाया है. इस दौरान दिल्ली MCD मेयर शैली ओबेरॉय भी मौजूद रहीं. उन्होंने बताया कि, "हम हस्ताक्षर के माध्यम से जनता का समर्थन ले रहे हैं. भाजपा की जो तानाशाही देश में चल रही है, जनता उसका जवाब देने के लिए तैयार है. जनता समझ चुकी है कि किस प्रकार विपक्ष को खत्म किया जा रहा है. हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है." देखें वीडियो...