Delhi Chhath Ghat: छठ से पहले आतिशी ने ITO घाट का किया निरीक्षण, कहा `दिल्ली में छठ के लिए बनाए जा रहे 1000 घाट`
Delhi Chhath Ghat: छठ पर्व से पहले दिल्ली सरकार पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. AAP मंत्री आतिशी छठ घाटों का दौरा कर रही हैं. दिल्ली के ITO घाट पहुंचकर आतिशी ने घाट का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "छठ पर्व दिल्ली के सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यहां कई पूर्वांचली रहते हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार छठ पर्व का भव्य आयोजन करती है ताकि उन्हें दिल्ली से बाहर न जाना पड़े. लगभग 1000 दिल्ली में जगह-जगह घाट बनाए गए हैं.." देखें रिपोर्ट