गांधीवादी मुस्लिम क्रांतिकारी की कहानी, जो भारत-पाक बंटवारे के खिलाफ खड़ा था
Independence Day Story: क्या आपको पता है कि कश्मीर के उस पार एक व्यक्ति था जो भारत और पाकिस्तान के बटवारे के खिलाफ था. ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के पेशावर में सुन्नी मुस्लिम परिवार में एक गांधीवादी का जन्म हुआ था. उस गांधीवादी को आप फ्रंटियर गांधी, सीमांत गांधी, बादशाह खान या अब्दुल गफ्फार खान (Abdul Ghaffar Khan) के नाम से बुला सकते हैं. इस खबर में जानें उनकी पूरी कहानी..