Watch: CM रेवंत रेड्डी के दौरे में हुआ हादसा, काफिले में कार की चपेट में आए IPS अफसर
Hyderabad News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्यूटी के दौरान एक IPS अफसर हादसे के शिकार हो गए. ये वीडियो तेलंगाना के भद्राचलम का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ASP परितोष पंकज भद्राचलम शहर में सीएम रेवंत रेड्डी के दौरे की तैयारी कर रहे थे. वे मुख्य सड़क पर बंदोबस्त और यातायात व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे, तभी वे मंत्रियों के काफिले के एक कार की चपेट में आ गए. कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे वे हवा में उछल गए. हादसे के बाद घायल ASP को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. आपको बता दें परितोष बिहार के मूल निवाली है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो