`योगी जी मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा दो`; आरोपी ने वीडियो शेयर कर लगाई मदद की गुहार
Mushtaq Khan Kidnapper Video: फिल्मी कलाकर मुश्ताक खान और सुनील पाल को किडनैप करने वाले आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने से पहले आरोपी अंकित पहाड़ी ने वीडियो जारी करके CM योगी से मदद की गुहार लगाई. शख्स एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में फरार चल रहा था. वीडियो में आरोपी कह रहा है कि "योगी जी मुझे माफ कर दो. यूपी पुलिस से बचा दो. योगी जी मैंने जो अपराध किया है, उसमें मुझे बचा लो. मैं सरेंडर कर रहा हूं." देखें वीडियो..