काले हिरन को मारने पर सलमान खान के खिलाफ केस, पालने पर भाजपा नेता को छूट क्यों; Viral विडियो पर उठे सवाल
Assam News: असम के दीमा हसाओ जिले के प्रशासक देवलाल गारलोसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह गैर कानूनी तरीके से हिरण पाल रहे हैं. संरक्षित पशु पालने के वजह से उनके खिलाफ जांच की मांग की जा रही है. वहीं गुवाहाटी हाई कोर्ट के एडवोकेट रिजौल कोरीम ने भी इसे गलत बताया और जांच की बात कही. देखें वीडियो...