Bill Gates Viral Video: बिल गेट्स के बाद PM को चाय पिलाना चाहता है `डॉली`
Bill Gates Viral Video: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने नागपुर में डॉली की चाय का आनंद लिया. डॉसी नागपुर का मशहूर चायवाला है, जो कि अपने चाय बनाने के तरीके और अगल स्टाइल के कारण वायरल होता है. बिल गेट्स ने डॉली के साथ का एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद डॉली पूरे देश में मशहूर हो रहा है. मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि, "मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था, मैंने सोचा कि वह विदेश से आया लड़का है इसलिए मुझे उसे चाय पिलानी चाहिए. अगले दिन जब मैं नागपुर वापस आया तो मेरी नजर 'मैंने किसको चाय पिलाया' पर पड़ी." साथ ही उसने बताया की उसे PM मोदी को चाय पिलानी है. देखें वीडियो