BJP की सरकार बनने पर MLA ने दिखाई दबंगई, सड़क पर नॉनवेज की दुकान लगाने पर लगाई रोक
Jaipur News: विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी की जीत हुई, जिसका असर अब राज्य की सड़कों पर दिखाई देने लगा है. ताजा मामला जयपुर से आ रहा है, जहां के हवा महल से बीजेपी MLA आचार्य बालमुकंद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आचार्य बालमुकंद अफसर को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "सड़क किनारे नहीं लगने दी जाएगी नॉनवेज की दुकान". देखें वीडियो..