Hyderabad: भाई के अपमान पर आगबबूला हुए ओवैसी, बोले `पप्पा से पूछ के बताओ कहां आना है`
Hyderabad: BJP नेता नवनीत राणा के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. "15 सेकंड पुलिस हटा दो" वाले बयान पर ओवैसी ने जवाब दिया है. भाई के अपमान पर ओवैसी आगबबूला नजर आएं. उन्होंने "छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) तोप है..सालार का बेटा है...वो तो मैने उसको समझा के रोक रखा है वरना..." देखें वीडियो