Hyderabad: ओवैसी को मुख्तार अंसारी के घर जाने से मिल रही धमकियां, कहा `मैं मुर्गी का बच्चा नहीं हूं..`
Hyderabad: कल हैदराबाद में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी भाषण के दौरान बताया की उन्हें मुख्तार अंसारी के घर जाने के कारण धमकियां मिल रही हैं. दरअसल मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ओवैसी उनके घर यूपी के गाजीपुर गए थे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमिकयां मिल रही है. अपनी भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि "मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं हूं". देखें वीडियो..