OBC समाज के एमपी UPPER CASTE एमपी के बराबर हो चुके हैं, लेकिन मुसलमान अब भी 4 फीसद ही हैं- ओवैसी
Owaisi on Muslim Vote Bank: लोकसभा में कार्यवाही के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में BJP पर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव में मुसलमानों के वोट बैंक की बात कही है. उन्होंने कहा, "क्या ये सामाजिक न्याय है कि सिर्फ 4% मुस्लिम जीतकर (संसद में) आएं...इस सदन में ओबीसी सांसदों की संख्या है'' उच्च जाति के सांसदों की संख्या के बराबर... और 14% मुसलमानों में से केवल 4% जीतते हैं... 4 जून के बाद, मध्य प्रदेश में छह मुसलमानों की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई है. एक मुसलमान की दुकान लूट ली गई..." देखें वीडियो..