Assam Muslim Marriage Act: `खुतबा और मेहर के बिना होगा निकाह`, मुस्लिम मैरिज एक्ट खत्म करने पर भड़के ओवैसी
Assam Muslim Marriage Act: असम सरकार ने मुस्लिम विवाह कानून को खत्म करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का मुस्लिम विवाह कानून पर बयान सामने आया है. ओवैसी असम सरकार पर भड़के नजर आए. उन्होंने कहा, "मुस्लिम विवाह कानून खत्म होने के बाद निकाह में खुतबा कौन पढ़ेगा. अब निकाह में ना काजी साहब रहेंगे, ना दुल्हन को महर मिलेगा." देखें वीडियो