Ajmer News: ख्वाजा गरीब नवाज का 812 वां उर्स, मजार शरीफ दरगाह में होगी कुल की रस्म अदा
Ajmer News: ख्वाजा गरीब नवाज के 812 वां उर्स में आज कुल की रस्म अदा की जा रही है. इसके साथ ही उर्स के दौरान निभाई जाने वाली सभी धर्मिक रस्में समाप्त हो जाएगी. बड़े कुल की रस्म 21 जनवरी को अदा होने के साथ ही 812 वां उर्स भी विधिवत रूप से संपन्न हो जाएगा. कुल की रर्म को अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मस्जिद में मौजूद हुए हैं. गुलाब जल और केवड़े से दरगाह की धुलाई की जा रही है. दोपहर 1 बजे आखिरी धार्मिक रस्म अदा की जाएगी. मजार शरीफ पर अंजुमन की ओर से विशेष दुआ की जाएगी. देखें वीडियो...