Ajmer News: ख्वाजा गरीब नवाज का 813 वां उर्स, आज अदा की जाएगी छठी शरीफ की रस्म
Ajmer News: ख्वाजा गरीब नवाज के 813 उर्स में आज छठी शरीफ की रस्म अदा की जाएगी. कल देर रात को उर्स की आखीरी शाही महफिल आयोजित की गई थी, जहां बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से जायरीन पहुंचे. खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी की ओर से सुबह 10.00 बजे मजार शरीफ पर सामूहिक रूप से चादर पेश की जाएगी और देश-दुनिया में अमन, चैन, शांति की दुआ की जाएगी. देखें वीडियो..