Video: जाति विवाद पर भड़के अखिलेश, कहा `मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया गया`
Akhilesh Yadav On Caste Controversy: मंगलवार को हुए जाति विवाद पर सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंन कहा, "ये जाति का सवाल नया नहीं है, जाति का सवाल बहुत पुराना है. जाति का सवाल जिसे जानना है उसे अंबेडकर की किताब एनिहिलेशन ऑफ कास्ट जरूर पढ़ना चाहिए. इनके (बीजेपी) पास क्या जाति तोड़ो आंदोलन का कोई विकल्प है." दरअसल कल लोकसभा में राहुल गांधी पर पलटवार में BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने उनकी जाति पर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद लोकसभा में अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर पर भड़ गए. देखें वीडियो