Akhilesh Yadav target BSP: अखिलेश का बसपा पर सीधा निशाना, बहुजन समान से BSP को वोट न देने की कही बात
Akhilesh Yadav target BSP: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BSP पर सीधा हमला किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से BSP को वोट न देने की बात कही. उन्होंने कहा कि BSP को वोट करना वोट खराब करना है. उनका कहना है कि BSP BJP का साथ दे रही है. देखें वीडियो...