Alibaug Video: अलीबाग घूमने आए टूरिस्ट की फंसी फेरारी, बैलगाड़ी ने खींचकर बाहर निकाला
Alibaug Viral Video: सोशल मीडिया पर मुंबई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यहां फेरारी कार को बैलगाड़ी खींचता नजर आ रहा है. दरअसल मुंबई के अलीबाग में दो टूरिस्ट फेरारी कार से घूमने आए थे, जहां उनकी कार फंस गई. फेरारी कार को बैलगाड़ी ने खींचकर बाहर निकाला. ये दृश्य लोगों को काफी मजेदार लग रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. देखें वीडियो...