ओवैसी के CAA को `एंटी मुस्लिम` कहने पर आया अमित शाह का जवाब, कहा...
Amit Shah On CAA: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने CAA पर बयान दिया है. उन्होंने CAA को "एंटी मुस्लिम" बताया था. इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जवाब आया है. उन्होंने कहा, "क्या तर्क है? मुसलमानों पर इसलिए धार्मिक प्रताड़ना नहीं हो सकती क्योंकि तीनों देश घोषित इस्लामिक स्टेट हैं. इस कानून में NRC का कोई प्रावधान नहीं है. इस कानून में किसी की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है." देखें वीडियो