Students Teacher Love: शिक्षक असलम से दिखा बच्चों का असीम प्यार, ट्रांसफर होने पर लिपटकर रोए बच्चे
Students Teacher Love: यूपी के अमरोहा में शिक्षक के ट्रांसफर होने पर बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे. क्लास में बैठे बच्चों का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक असलम की मूल तैनाती पर ट्रांसफर किया गया है, जहां शिक्षक के आखिरी दिन पर बच्चे दुखी हो गए और शिक्षक से लिपट पर रोने लगे. देखें वीडियो