Heart Attack Reason: क्या स्टडी के प्रेशर से हो रहा बच्चों में हार्ट अटैक? सुनें क्या हैं एजुकेशनिस्ट प्रवीण मेहरोत्रा की राय..
Heart Attack Reason: यूपी के लखनऊ में क्लास रूम में बैठे हुए नौवीं के छात्र की हार्ट अटैक से जान चली गई. इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. छात्र अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में 9वीं में पढ़ता था. केमिस्ट्री की क्लास के दौरान छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को हार्टअटैक हुआ था. इतने छोटे बच्चे को हार्ट अटैक आने का मामला देख डॉक्टर भी हैरान हैं. इस हादसे पर हमारे साथ एजुकेशनिस्ट प्रवीण मेहरोत्रा जुड़े हैं. देखें उनका क्या है कहना..