`लिट्टी-चोखा` खाकर कोरियन K POP के कलाकारों ने दिया ये रिएक्शन, वायरल हो रहा Video
K POP Artists Ate Litti Chokha: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राजमंत्री दानिश आजाद अंसारी के आवास पर साउथ कोरिया रॉक बैंड K POP के कलाकार पहुंचे. मंत्री ने उन्हें दावत में बुलाया था. कलाकारों के खाने के लिए वर्ल्ड फेमस बिहारी डिश लिट्टी चोखा परोसा गया. कोरियन कलाकारों को लिट्टी-चोखा खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर दानिश आजाद के साथ कोरियन कलाकारों का लिट्टी-चोखा खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो