Owaisi meet Mukhtar Family: देर रात मुख्तार के घर पहुंचे ओवैसी, मुश्किल वक्त में अंसारी परिवार का दिया साथ
Owaisi meet Mukhtar Family: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद उसके घर नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. मुख्तार के गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित घर पर कल रात AIMIM सद्र असदुद्दीन ओवैसी, अंसारी परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्तार के भाई अफिजाल, बेटे उमर समेत मुख्तार के करीबी रिश्तेदारों से बातचीत की. बता दें इसकी जानकारी ओवैसी ने खुद X पर दी. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया. इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं."