Delhi Sundarkand Event: `RSS का छोटा रिचार्ज` पर बोले Owaisi, वोटों के लिए हो रही हिंदुत्व की राजनीति
Delhi Sundarkand Event: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली सरकार पर बयान दिया था. उन्होंने ट्वीट कर आप की सरकार को "RSS का छोटा रिचार्ज" कहा है. दरअसल आप की सरकार ने हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ करवाने का फैसला किया है, जिसके रिएक्शन में ओवैसी ने AAP की तुलना BJP से की है. ओवैसी ने कहा कि आप भाजपा की राह पर चल रहा है. वोटों के लिए देश में हिंदुत्व की राजनीति हो रही है. देखें वीडियो