Hyderabad Politics: नवनीत के 15 सेकेंड वाले बयान पर क्या बोले ओवैसी? बताओ कहां आना है...
Hyderabad Politics: BJP नेता नवनीत राणा के "15 सेकंड को पुलिस हटा दो" वाले बयान पर बवाल शुरू हो गया है. BJP नेता के बयान पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जवाब आया है. उन्होंने कहा, "15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं... बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं.." आपको बता दें नवनीत राणा के ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर जवाब देते हुए ऐसा कहा था. देखें वीडियो