Video: अब काज़ी नहीं सरकार कराएगी निकाह? मुस्लिम शादी पर असल सरकार का नया बिल
शरीफ उद्दीन अहमद: असम सरकार मुस्लिम समुदाय की शादी पर नया बिल पास करने वाली है. आज यानी 22 अगस्त को विधानसभा सेशन में ये बिल पेश किया जाएगा. इस बिल के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोगों की शादी पर अब काज़ी की पावर खत्म हो जाएगी. अब शादी का रजिस्ट्रेशन सरकार के जरिए ही कराना होगा. ये फैसला असम सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा के नेतृत्व ने किया गया है. देखें वीडियो..