Gopalganj: `हम इनसे 3 साल से प्यार कर रहे`, महिला ने अपने मामी से की शादी
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज से एक अनोखी शादी का मामला सामने आ रहा है. यहां दो महिलाओं ने एक-दूसरे से शादी कर दी ली. महिलाएं रिश्ते में एक दूसरे की मामी और भांजी हैं. ये दोनों तीन साल से प्यार में थे. सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला अपनी लव स्टोरी बता रही है. देखें वीडियो