आयुष जायसवाल ने दोस्त नासर पठान नाम से बनाई फेक ID, कुंभ मेले में बम विस्फोट की दी धमकी
Ayush Jaiswal Gave Bumb Threat: बिहार के पूर्णिया के शहीदगंज से एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आयुष जायसवाल ने फेक इंस्टाग्राम ID बनाकर महाकुंभ मेले को बम से विस्फोट करने की धमकी दी थी. उसने अपने दोस्त नासर पठान को फंसाने के लिए उसके नाम से फेक ID बनाई थी. हालांकि पुलिस ने बिहार से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वीडियो